CG WEATHER NEWS : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read

CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और सरगुजा व बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और जशपुर सहित कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।शनिवार को मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश के साथ-साथ तेज आंधी और वज्रपात की संभावना बनी हुई है। कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिलों में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

राजधानी रायपुर में भी अगले 24 घंटों तक आकाश बादलों से ढंका रहेगा और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। तापमान अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। भारी वर्षा के चलते जहां खेतों में नमी बनी रहेगी और धान की बुवाई को गति मिलेगी, वहीं जलभराव के कारण सड़कें जलमग्न हो सकती हैं। मौसम विभाग ने नागरिकों से वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने और प्रशासन की चेतावनी को गंभीरता से लेने की अपील की है।

Share This Article
Leave a comment