छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पत्थलगांव किलकिला से केराकछार तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य अभी अधूरा है। इसी मार्ग पर बहनाटांगर गांव के पास स्थित बेनसारी नाला में पुलिया निर्माण अधर में लटका हुआ है। इस पुल की लागत दो करोड़ बाईस लाख रुपए तय की गई थी, लेकिन यह अब तक पूरा नहीं हो पाया।
अधूरा पुल निर्माण बना संकट
ठेकेदार द्वारा बरसात से पहले अस्थायी रूप से बनाई गई डायवर्सन सड़क भी पहली ही बारिश में बह गई। हुयूम पाइप समेत पूरी सड़क पानी के तेज बहाव में ध्वस्त हो चुकी है। इस वजह से बहनाटांगर समेत करीब दर्जनभर गांवों का मुख्य ब्लॉक पत्थलगांव से संपर्क कट गया है।
झमाझम बारिश से टूटा संपर्क
अब ग्रामीणों को 20 से 25 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर ब्लॉक तक पहुंचना पड़ रहा है। ग्रामीणों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि अगर निर्माण समय पर और मजबूत तरीके से हुआ होता, तो उन्हें आज यह मुसीबत नहीं झेलनी पड़ती।
लकड़ी रखकर नदी पार कर रहे है ग्रामीण
ग्रामीण लकड़ियां रखकर किसी तरह नदी पार करने की कोशिश कर रहे है ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन से मदद की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल डायवर्सन मार्ग की मरम्मत और अधूरी पुलिया के निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग की है।