मैनपाट में BJP प्रशिक्षण शिविर से पहले वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

Cgdarshan
Cgdarshan 3 Min Read
3 Min Read

CG NEWS: अंबिकापुर जिले के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत होने जा रही है.शुरुआत से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बायोडायवर्सिटी पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सांसद, विधायक, मंत्री और संगठन के पदाधिकारी शिविर में भाग लेने से पहले पौधारोपण में शामिल हुए.इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

जेपी नड्डा करेंगे शिविर का शुभारंभ 

मैनपाट स्थित तिब्बती मॉनिस्ट्री हॉल में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. पहले दिन जेपी नड्डा के साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद तावड़े और बी. सतीश प्रशिक्षण देंगे.

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री, सांसद और विधायक इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे.प्रशिक्षण में आम नागरिकों का प्रवेश वर्जित रखा गया है और क्लास बंद कमरे में आयोजित की जाएंगी.

12 सत्रों में होगा प्रशिक्षण, अमित शाह होंगे समापन सत्र के मुख्य अतिथि

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कुल 12 सत्र होंगे. पहले दिन दो सत्र होंगे, जबकि दूसरे दिन छह सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशिक्षक रहेंगे. अंतिम दिन समापन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी.एल. संतोष, महामंत्री शिव प्रकाश मार्गदर्शन देंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शिविर में उच्चस्तरीय नेताओं की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. तीन एसपी, चार एडिशनल एसपी और कुल 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.मैनपाट के मार्गों पर बैरियर और चेकिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं.

जनता से संवाद और चुनावी तैयारियों पर रहेगा फोकस

इस प्रशिक्षण शिविर में जनता से सीधे संवाद, शासकीय योजनाओं की पहुँच और स्थानीय मुद्दों के समाधान जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही आगामी चुनावों की तैयारी और पूर्व में किए गए वादों को दोहराने पर भी जोर दिया जाएगा.मैनपाट के सभी रिसॉर्ट और होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं, और रविवार से ही नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

Share This Article
Leave a comment