छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर: रायपुर सहित कई जिलों में अलर्ट, जलभराव और बिजली गिरने की चेतावनी

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान में है और कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है.राजधानी रायपुर समेत धमतरी, दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जैसे जिलों में रविवार से ही भारी बारिश जारी है.मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है.

उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना

राज्य के उत्तरी क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ घंटों में कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर और बलौदा बाजार जैसे जिलों में गरज-चमक और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है. इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.

इसके अलावा सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोरबा, जशपुर और मुंगेली जैसे जिलों में मध्यम वर्षा (Moderate Rainfall) की संभावना है और इन जगहों पर येलो अलर्ट (Yellow Alert) घोषित किया गया है.

रायपुर में पहली जोरदार बारिश

राजधानी रायपुर में रविवार को मानसून की पहली झड़ी लगी, जिसमें सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 17 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को भी शहर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर वर्षा होती रहेगी. तापमान 27°C अधिकतम और 24°C न्यूनतम रह सकता है.

Share This Article
Leave a comment