रायपुर में पीएम आवास योजना के नाम पर 21 लाख की ठगी, केस दर्ज

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

 रायपुर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना ठगी का गंभीर मामला उजागर हुआ है, जिसमें आरोपी ने फ्लैट दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से कुल 21.81 लाख रुपये की रकम वसूल ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी एन. जिल्लैया उर्फ एन. जीतू के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ितों को फ्लैट का झांसा, न पैसे लौटाए, न मकान मिला

शिकायतकर्ता प्रफुल्ल कुमार बंजारी ने बताया कि वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। आरोपी ने रायपुर के अमलीडीह क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फ्लैट दिलवाने की बात कही और किस्तों में पैसे लेने शुरू कर दिए। प्रफुल्ल ने आरोपी को 5.10 लाख रुपये दे दिए, लेकिन उन्हें न तो फ्लैट मिला और न ही उनकी राशि वापस की गई।

धमकी देकर चुप कराने की कोशिश

जब प्रफुल्ल ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने उन्हें धमकाया। यह व्यवहार स्पष्ट रूप से ठगी और डराने-धमकाने की मंशा को दर्शाता है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर न्यू राजेन्द्र नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।


अन्य लोगों से भी की ठगी

सिर्फ प्रफुल्ल ही नहीं, आरोपी ने कई और लोगों को भी इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर झांसे में लिया। प्रफुल्ल के परिचित नर्मदा खुटे से तीन फ्लैट के नाम पर 7.50 लाख, दीक्षा जांगड़े से 2 लाख और सुनिल कुमार पात्रे से भी 2 लाख रुपये ऐंठ लिए।

Share This Article
Leave a comment