बाबा धाम यात्रियों के लिए रेलवे का तोहफा
सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। भारतीय रेलवे ने दुर्ग से पटना के बीच एक और नई बाबा धाम स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन का ठहराव भाटापारा रेलवे स्टेशन पर भी होगा, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को सीधी सुविधा प्राप्त होगी।
चार नई तारीखों पर चलेगी ट्रेन
रेलवे पहले ही 6, 13, 20 और 27 जुलाई को दुर्ग से पटना तक विशेष ट्रेन की घोषणा कर चुका था। अब इसके अतिरिक्त नई ट्रेन 7, 14, 21 और 28 जुलाई को दुर्ग से रवाना होगी। यह नई व्यवस्था श्रद्धालुओं को आठ दिनों तक विशेष रेल सेवा का लाभ देगी।
वापसी में भी रहेगा विशेष प्रबंध
पटना से यह स्पेशल ट्रेन 8, 15, 22 और 29 जुलाई को लौटेगी। इस प्रकार श्रद्धालु देवघर की यात्रा पूरी करने के बाद वापसी के लिए भी आसानी से ट्रेन सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। दोनों दिशाओं में यात्रियों के लिए कुल 1008 कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं।
साप्ताहिक ट्रेन की भी सुविधा
इसके अलावा, रेलवे द्वारा एक और साप्ताहिक ट्रेन (08797) दुर्ग से प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी, जबकि (08798) ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को पटना से लौटेगी। इससे यात्रियों को नियमित रूप से यात्रा का विकल्प मिलेगा।
कोच की संख्या और सुविधाएं
नई स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे। इनमें दो एसी थ्री टियर, 13 स्लीपर कोच, चार सामान्य कोच और दो एलआरडी कोच शामिल हैं। कोचों की यह संरचना यात्रियों को हर श्रेणी में यात्रा का विकल्प देगी।