देवपहरी में अचानक बढ़े जलस्तर से फंसे 5 सैलानी, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला बाहर.

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश के चलते जलस्तर अचानक बढ़ने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवपहरी में सैर के लिए पहुंचे 5 पर्यटक – जिनमें दो युवक और तीन युवतियां शामिल थीं – अचानक पानी के तेज बहाव में फंस गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की संयुक्त रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तेज बहाव के बीच चुनौतीपूर्ण अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तेज बारिश और पानी के दबाव के कारण रेस्क्यू कार्य कठिन रहा, लेकिन प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से जनहानि नहीं हुई।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सभी पर्यटक पानी की धारों के बीच फंसे नजर आ रहे हैं। गनीमत रही कि समय रहते सहायता पहुंच गई और बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और पर्यटकों से बारिश के मौसम में सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment