बिलासपुर जिले के चकरभाठा क्षेत्र में फ्री फायर गेम से जुड़ा एक दर्दनाक मामला सामने आया है। सड़क पर चलते हुए मोबाइल में गेम खेलने के दौरान एक 14 वर्षीय किशोर की जान चली गई।
चलते-चलते खेल रहा था गेम, पैर फिसला और सिर के बल गिरा
जानकारी के अनुसार, मृतक आदित्य लखवानी अपने दोस्तों के साथ सड़क पर घूमते हुए फ्री फायर गेम खेल रहा था। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
मौके पर मौजूद दोस्तों और मृतक के भाई राहुल भयानी ने बताया कि सभी बच्चे सड़क पर साथ चल रहे थे और गेम में खोए हुए थे। हादसे के तुरंत बाद आदित्य को बिल्हा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सिम्स रेफर किया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।