अमित शाह का मैनपाट दौरा रद्द, भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में वर्चुअली हो सकते है शामिल.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मैनपाट दौरा अंतिम समय में रद्द कर दिया गया है। बुधवार को शाह को भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में शामिल होना था।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और मंच सज्जा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। लेकिन अब स्पष्ट है कि अमित शाह मैनपाट नहीं आएंगे और वर्चुअली शामिल होंगे।

तीन दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण शिविर पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी है। मंगलवार को शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत योग अभ्यास से की गई थी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, शिव प्रकाश, किरण देव, मंत्री, सांसद-विधायक इसमें शामिल हुए। योग सत्र में तनाव प्रबंधन और फेफड़ों को मजबूत करने वाले आसनों का अभ्यास हुआ। सभी नेताओं ने पूर्ण तन्मयता से योग मुद्राओं और प्राणायाम का अभ्यास किया।

अब शिविर के समापन सत्र में अमित शाह के स्थान पर BL संतोष और शिव प्रकाश उपस्थित रहेंगे। ये दोनों नेता सांसदों और विधायकों को भाजपा की विचारधारा और रणनीति पर मार्गदर्शन देंगे। ‘पंच प्रण’, संगठन की नीतियां और पार्टी कार्यशैली विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। भाजपा के यह प्रशिक्षण सत्र आगामी चुनावों और संगठन मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमित शाह मैनपाट दौरा रद्द होने के बावजूद, उनका मार्गदर्शन वर्चुअली संभव है।

Share This Article
Leave a comment