ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने विदेशी मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “यदि भारत को कोई नुकसान हुआ है, तो एक प्रमाण प्रस्तुत करें – एक फोटो, एक उपग्रह छवि कुछ भी।”
डोभाल के अनुसार, अभी तक केवल पाकिस्तान के क्षतिग्रस्त ठिकानों की पहले और बाद की तस्वीरें ही सामने आई हैं।
भारत की ओर से कोई क्षति नहीं हुई, और इसके विपरीत दावे केवल विदेशों से चलाए जा रहे झूठे नैरेटिव हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कुछ विदेशी मीडिया संगठनों द्वारा गढ़ी गई बातें पूरी तरह फर्जी हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत की कार्रवाई न केवल सफल रही बल्कि पूरी तरह नियंत्रित और सटीक थी।
राफेल फाइटर जेट के उपयोग को लेकर भी कई भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं, जिनका कोई आधार नहीं है।
NSA डोभाल ने जोर देकर कहा कि भारत के पास क्षतिग्रस्त पाकिस्तानी ठिकानों की स्पष्ट तस्वीरें हैं, लेकिन भारत को क्षति की कोई छवि या सूचना उपलब्ध नहीं है।
इससे स्पष्ट होता है कि विदेशी मीडिया जानबूझकर भ्रम फैला रही है और इसका उद्देश्य भारत की छवि को नुकसान पहुंचाना है।
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए डोभाल ने देशवासियों से अपील की कि वे अफवाहों से न घबराएं और केवल प्रमाणिक तथ्यों पर भरोसा करें।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब ऐसी झूठी रिपोर्टिंग के खिलाफ सख्त रणनीति अपनाएगा ताकि भविष्य में कोई भ्रामक खबर समाज में न फैले।