छत्तीसगढ़ में रेत की कीमतों में अचानक आई तेजी ने आम आदमी और बिल्डरों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। खनिज विभाग द्वारा 15 जून को रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है।
रेत जो पहले 11 से 13 रुपए प्रति फुट थी, अब 18 से 20 रुपए प्रति फुट में बिक रही है।वर्तमान में 800 फुट रेत लोड हाईवा ट्रक की लागत काफी बढ़ चुकी है।