रेत के दामों ने बढ़ाई आम आदमी की मुश्किलें, खनिज घाट बंदी बनी वजह

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read

छत्तीसगढ़ में रेत की कीमतों में अचानक आई तेजी ने आम आदमी और बिल्डरों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। खनिज विभाग द्वारा 15 जून को रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है।

रेत जो पहले 11 से 13 रुपए प्रति फुट थी, अब 18 से 20 रुपए प्रति फुट में बिक रही है।वर्तमान में 800 फुट रेत लोड हाईवा ट्रक की लागत काफी बढ़ चुकी है।

Share This Article
Leave a comment