HUL की पहली महिला सीईओ: प्रिया नायर की सफलता की पूरी कहानी

प्रिया नायर बनीं हिंदुस्तान यूनिलीवर की सीईओ

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

Hindustan Unilever Limited (HUL) ने पहली बार एक महिला को कंपनी की सीईओ और एमडी नियुक्त किया है। यह ऐतिहासिक फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू होगा, जब प्रिया नायर HUL की कमान संभालेंगी।

hul new ceo priya nair की नियुक्ति न केवल कंपनी के लिए बल्कि पूरे कॉरपोरेट भारत के लिए एक बड़ा बदलाव है। उन्होंने 1995 में ट्रेनी के रूप में एचयूएल में अपना सफर शुरू किया था और अब कंपनी के शीर्ष पद पर पहुंच चुकी हैं।

शिक्षा और अनुभव से बनी मिसाल

प्रिया नायर ने सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया।

पिछले तीन दशकों में उन्होंने डव, सनसिल्क, रिन और वैसलीन जैसे नामी ब्रांडों के लिए काम किया। वर्तमान में वे यूनिलीवर की ब्यूटी एंड वेलबीइंग यूनिट की ग्लोबल प्रेसिडेंट हैं, जो 20 से अधिक देशों में 13 अरब यूरो की ब्रांड वैल्यू का संचालन करती हैं।

उनकी इस सफलता पर एचयूएल के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा कि प्रिया की बाजार की गहरी समझ और नेतृत्व क्षमता कंपनी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

कितनी होगी सैलरी प्रिया नायर की?

हालांकि कंपनी ने अभी तक hul new ceo priya nair की सैलरी का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि उन्हें 23 से 25 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज मिल सकता है।

पूर्व सीईओ रोहित जावा को वित्त वर्ष 2025 में 23.23 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था। इसमें सैलरी, भत्ते, बोनस और दीर्घकालिक प्रोत्साहन शामिल थे।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रिया नायर को भी समान या उससे अधिक सैलरी दी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment