छत्तीसगढ़ में प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। परिवहन विभाग अब 56 पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र (PUC Center) खोलेगा। परिवहन सचिव की उपस्थिति में तेल कंपनियों के साथ बैठक आयोजित हुई, जिसमें इस कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।
एचपीसीएल ने बताया कि रायपुर सेंट्रल जेल के पास पीयूसी सेंटर शुरू किया गया है, और 50 अन्य आउटलेट्स पर केंद्र खोले जाएंगे।जियो पेट्रोलियम ने धमतरी और रायपुर में पहले से ही सेंटर प्रारंभ कर दिए हैं और इस तिमाही में 6 नए केंद्र खोलने की योजना है। इंडियन ऑयल ने रायपुर-बिलासपुर रोड पर जय-जवान पेट्रोल पंप में जांच केंद्र शुरू कर दिया है। परिवहन आयुक्त ने सभी केंद्रों की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक वाहन मालिक जांच करवाएं और पर्यावरण संरक्षण को सहयोग दें।