पीएसवाय सम्मान समारोह में सीएम साय ने दी शुभकामनाएं, कहा- अब छत्तीसगढ़ में हिंदी में मेडिकल शिक्षा

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित पीएसवाय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य की शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा की। सीएम साय ने कहा कि नई शिक्षा नीति के जरिए प्रदेश में शिक्षा का चेहरा बदला है। अब मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में संभव हो चुकी है।उन्होंने कहा कि बस्तर जैसे क्षेत्रों में शिक्षा स्थानीय भाषाओं में दी जा रही है। गांव-गांव में स्कूल और महाविद्यालय खोले जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले जहां एक मेडिकल कॉलेज था, आज 15 से अधिक कॉलेज, IIT, IIM और AIIMS राज्य में हैं।कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – भारत को विश्वगुरु बनाने में बच्चों की बड़ी भूमिका है।विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा – बहुभाषीय शिक्षा पर ठोस कार्य शुरू हो चुका है, जो विद्यार्थियों को वैश्विक नागरिक बनाएगा।कार्यक्रम में चित्रकार राज सैनी द्वारा पीएम मोदी और अटलजी की पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट की गई।पीएसवाय प्रेसिडेंट डॉ. एस.के. मिश्रा, सीईओ शुभ्रा शुक्ला और अन्य गणमान्य अतिथि भी समारोह में उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment