छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक परिवार के चार सदस्य जहरीला मशरूम खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने बांस के पेड़ के पास उगे जहरीले मशरूम को सब्जी समझकर खा लिया। खाने के कुछ देर बाद ही माता-पिता और उनके दो बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। सभी को तत्काल बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि यह मामला फूड पॉइजनिंग का है और सभी मरीजों का इलाज निगरानी में किया जा रहा है। गनीमत रही कि समय पर इलाज मिलने से किसी की हालत ज्यादा नहीं बिगड़ी, लेकिन सभी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगलों या पेड़ों के नीचे उगे अनजान मशरूम या जंगली खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।