बस्तर में बस-ट्रक टक्कर से दो की मौत, झपकी बना हादसे का कारण.

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रायपुर से जगदलपुर जा रही मनीष ट्रेवल्स की बस माजीसा पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक से टकरा गई। सुबह करीब 4 बजे बस के ड्राइवर को झपकी आने से वह नियंत्रण खो बैठा और बस सीधा सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर बस में बुरी तरह फंस गया। उसे बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का उपयोग करना पड़ा। हादसे में बस चालक और एक महिला हेल्पर की मौत हो गई है। बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ को चोटें आईं।

स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। सभी घायल अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment