19 जुलाई को पीएम मोदी का संवाद, जनकल्याण योजनाओं की होगी समीक्षा.

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं के साथ संवाद करने वाले हैं। यह विशेष बैठक राजधानी रायपुर में प्रस्तावित है और इसका उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याण योजनाओं की गहन समीक्षा करना है।

रायपुर सांसद और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह संवाद केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 11 वर्षों के नेतृत्व में देश ने सेवा, सुशासन और कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

जनकल्याण योजनाओं पर विशेष ध्यान
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि और अमृत मिशन जैसी योजनाओं की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन करेंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य देश के अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी लाभ पहुँचाना है।

बैठक में उन वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी भी होगी जिन्होंने संगठनात्मक और प्रशासनिक स्तर पर प्रधानमंत्री के साथ कार्य किया है।

विकास नीति पर होगा विचार-विमर्श
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” नीति को और अधिक कारगर बनाने के लिए यह संवाद एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Share This Article
Leave a comment