राज्यपाल रमेन डेका ने शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्र हित निर्णय को लेकर कुलपतियों की अहम बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जिन कोर्सों में विद्यार्थी और शिक्षक नहीं हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाए।राज्यपाल ने कहा कि संसाधनों का दुरुपयोग रोका जाए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर फोकस हउन्होंने निजी विश्वविद्यालयों से सितंबर तक सुधार योजना सौंपने को कहा।राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों से दो माह में रोडमैप देने की समयसीमा भी तय की।
बैठक में UGC के नियमों का पालन अनिवार्य बताया गया और NAAC ग्रेडिंग को प्राथमिकता दी गई।
राज्यपाल ने सुझाव दिया कि छात्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समझें और उसके अनुसार कोर्स चुनें। पोर्टल के जरिए अब सभी गतिविधियां निगरानी में रहेंगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।बैठक में राज्यपाल सचिव, उच्च शिक्षा सचिव सहित सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद थे।
यह निर्णय छात्रों के हित और भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।