तेलंगाना सीमा से लगे कर्रेगुट्टा के पटेल पारा में सुरक्षा बलों की मानवता देखने को मिली। एक ग्रामीण की तबीयत बिगड़ने पर जवानों ने तत्परता से उसकी मदद की।
परिजनों के घबराने पर ग्रामीणों ने जवानों को सूचना दी, और वे तुरंत पहुँच गए। उन्होंने बीमार को ट्रैक्टर में बैठाकर कैंप पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज किया गया।
सही समय पर चिकित्सा मिलने से उसकी जान बच गई। अब वह ग्रामीण सुरक्षित है और गाँव में संतोष का माहौल है। गाँववालों ने जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे रक्षक भी हैं और जीवनदाता भी।