उपराष्ट्रपति पद के लिए रमेश बैस के नाम की सिफारिश, बैज ने पीएम को लिखा पत्र.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए अब सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद संभावित नामों की चर्चा में छत्तीसगढ़ से रमेश बैस का नाम प्रमुखता से उभरा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र के माध्यम से रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग करते हुए राज्य को प्रतिनिधित्व देने की बात रखी है। बैज ने अपने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने तीन लोकसभा चुनाव में भाजपा को अधिकांश सीटें जिताकर भेजा है।

साल 2014, 2019 और 2024 में क्रमशः 10, 9 और 10 सीटों पर भाजपा की जीत हुई, फिर भी राज्य को मंत्री पद की अनदेखी झेलनी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा में ऐसे कई अनुभवी नेता हैं जो उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त हैं। रमेश बैस का 7 बार सांसद रहना और तीन राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा देना उनकी काबिलियत को दर्शाता है।

बैज ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को केंद्र में प्राथमिकता देने का निवेदन करते हुए राज्य को सम्मान देने की अपील की। यह पत्र ऐसे समय में सामने आया है जब उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद सियासी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों के चलते अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा था। उनके इस्तीफे से राजनीतिक हलचल और संभावित नामों की अटकलें तेज हो चुकी हैं।

Share This Article
Leave a comment