छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मूसलधार बारिश ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। जड़गा चौकी अंतर्गत ग्राम बनवार में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां भारी बारिश के चलते एक कुआं अचानक धंस गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय घटी जब परिवार के सदस्य कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कुएं की मिट्टी धंस गई और तीनों लोग भीतर समा गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल आपदा बचाव दल को बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया गया।
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया, लेकिन जब तक मलबा हटाया जाता, तब तक तीनों की जान जा चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। पीड़ित परिवार के आंसू थम नहीं रहे और पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।