कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। इस बार उन्होंने ट्रंप के टैरिफ नीति, विदेश मामलों, धर्मांतरण, मानव तस्करी और ननों की गिरफ्तारी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सरकार की कार्यशैली को आड़े हाथों लिया।
बघेल ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने से स्पष्ट हो गया है कि जो लोग ट्रंप की जीत के लिए यज्ञ और हवन कर रहे थे, उन्हें अब करारा झटका लगा है। भारत पहले कभी अमेरिकी दबाव में नहीं झुका, लेकिन मोदी सरकार ने अपने मित्रों के हितों को आगे रखते हुए देश को संकट में डाल दिया है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ननों की गिरफ्तारी पर भी बघेल ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि “केरल में भाजपा इस गिरफ्तारी का विरोध करती है, जबकि छत्तीसगढ़ में उनके ही सांसद इसे मानव तस्करी बता रहे हैं। यह पूरी तरह से दोहरा चरित्र है।”
बघेल ने यह भी पूछा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर राज्य सरकार ने अब तक कितने पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाला है। सरकार को चाहिए कि वह सार्वजनिक रूप से ये आंकड़े पेश करे।