आरपीएफ की पहली महिला डीजी बनीं सोनाली मिश्रा, बिलासपुर में रही हैं पदस्थ

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read

रेल मंत्रालय ने आरपीएफ के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है। पहली बार किसी महिला को रेलवे सुरक्षा बल की कमान सौंपी गई है। मध्यप्रदेश कैडर की 1993 बैच की आईपीएस सोनाली मिश्रा को 31 अक्टूबर 2026 तक आरपीएफ महानिदेशक बनाया गया है। वे पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों, सीबीआई, बीएसएफ और अंतरराष्ट्रीय मिशन में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। राष्ट्रपति पुलिस पदक और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित यह अधिकारी नेतृत्व में अनुकरणीय हैं।

सोनाली मिश्रा का छत्तीसगढ़ से पुराना जुड़ाव है। राज्य विभाजन से पूर्व वे बिलासपुर में बतौर ASP और CSP सेवा दे चुकी हैं। अब उनके समावेशी नेतृत्व से रेलवे सुरक्षा बल को आधुनिक और संवेदनशील संगठन के रूप में विकसित करने की उम्मीद है।

Share This Article
Leave a comment