भिलाई से छत्तीसगढ़ में पहली बार दौड़ेंगी पीएम ई-बसें, 75% कार्य पूरा.

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read

भारत सरकार की प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत भिलाई से होगी। यहां बनाए जा रहे नेहरू नगर ई-बस स्थानक का 75% कार्य पूर्ण हो चुका है और जल्द ही 50 मीडियम ई-बसें राजधानी रायपुर और अन्य शहरों के लिए चलेंगी।

दुर्ग-भिलाई में सिटी बसों की मांग लंबे समय से थी, जिसे यह योजना पूरा करने जा रही है। आबादी के अनुसार बसों का वितरण तय किया गया है—रायपुर को 100, बिलासपुर को 50 और कोरबा को 40 ई-बसें दी जाएंगी। इससे शहरों के सार्वजनिक परिवहन को मजबूती मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित होगा।

बसों का संचालन तय किलोमीटर के आधार पर किया जाएगा और सहायता राशि उसी अनुपात में दी जाएगी। पारदर्शिता के लिए तिमाही ऑडिट अनिवार्य किया गया है। केंद्र की यह नीति जवाबदेही और कार्यदक्षता सुनिश्चित करेगी।

जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, भिलाई में चल रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं और बसों की उपलब्धता के साथ ही सेवा शुरू कर दी जाएगी। यह कदम राज्य को प्रदूषण मुक्त और आधुनिक परिवहन की दिशा में अग्रसर करेगा।

Share This Article
Leave a comment