छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर की अस्मी खरे को 15 अगस्त को आयोजित होने वाले ‘एट होम रिसेप्शन’ के लिए राष्ट्रपति भवन से विशेष निमंत्रण मिला है। अस्मी को यह आमंत्रण स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2024 में उनकी टीम के साथ शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है।
अस्मी ने NIT श्रीनगर में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ‘कोडिंग विजार्ड’ टीम का नेतृत्व किया था। टीम ने गेल इंडिया की ओर से दी गई समस्या का समाधान करते हुए एक जियो-लोकेशन आधारित अटेंडेंस मोबाइल ऐप प्रस्तुत किया था, जिसमें ऑफलाइन, ऑन-साइट और इमरजेंसी रिपोर्टिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल थे।
उनकी टीम को इस नवाचार के लिए चैंपियन घोषित किया गया और अब उन्हें देश की सर्वोच्च संस्था द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। राष्ट्रपति भवन में हर साल स्वतंत्रता दिवस पर देश के चयनित नवाचारी, प्रतिभाशाली और प्रेरक नागरिकों को ‘एट होम’ स्वागत समारोह में आमंत्रित किया जाता है।
अस्मी ने इसे अपनी टीम की मेहनत का परिणाम बताया और कहा कि इस उपलब्धि से उन्हें कई क्षेत्रों के दिग्गजों से मिलने और सीखने का अवसर मिलेगा।
उनके माता-पिता स्मिता और अनिल खरे ने बेटी की इस सफलता को परिवार और भिलाई शहर के लिए गौरव की बात बताया। उन्होंने कहा कि बेटी की इस यात्रा में सहभागी बनना किसी सपने के सच होने जैसा है।
अस्मी वर्तमान में BIT भिलाई में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। उनका छोटा भाई अस्मित भी रायपुर में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। यह आमंत्रण उनके नवाचार और नेतृत्व क्षमता की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता का प्रतीक है।