रायपुर में 250 गुम मोबाइल बरामद, पुलिस ने लौटाए 50 लाख के फोन

गुम मोबाइल खोजने में रायपुर पुलिस देश में बनी मिसाल

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

रायपुर पुलिस ने गुम मोबाइलों की बरामदगी में एक और बड़ी सफलता दर्ज की है।
हाल ही में 250 खोए हुए स्मार्टफोन, जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है,
वापस उनके मालिकों तक पहुँचाए गए हैं।
यह उपलब्धि पुलिस की तकनीकी दक्षता और संवेदनशीलता का प्रमाण है।

इस वर्ष यानी 2025 में अब तक रायपुर पुलिस द्वारा कुल 550 गुम मोबाइल फोन
ढूंढकर लौटाए जा चुके हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1.10 करोड़ रुपये से अधिक है।
यह उपलब्धि साइबर अपराध शाखा और स्थानीय थानों के संयुक्त प्रयासों से संभव हो सकी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने एक विशेष अभियान चलाया,
जिसमें देश के विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल
से गुम मोबाइलों को तकनीकी आधार पर ट्रेस कर बरामद किया गया।

कुछ मामलों में मोबाइल के बंद होने के बावजूद पुलिस ने डिवाइस का पता लगाकर
उन्हें बरामद किया।
कुछ मोबाइल कोरियर के माध्यम से रायपुर मंगवाए गए,
जबकि कई नागरिकों ने खुद मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की।

रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि आपका मोबाइल गुम हो जाए,
तो तुरंत www.ceir.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें,
साथ ही नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें।
इससे गुम फोन के अपराध में इस्तेमाल होने की आशंका को रोका जा सकता है।

पुलिस ने यह सलाह भी दी है कि मोबाइल फोन को पासवर्ड या फिंगरप्रिंट लॉक से सुरक्षित रखें,
और अगर कोई बिना मालिक वाला मोबाइल मिले,
तो उसे तुरंत सिविल लाइन स्थित साइबर सेल कार्यालय में जमा करें।

रायपुर में 250 गुम मोबाइल की बरामदगी न केवल एक आंकड़ा है,
बल्कि जनता की सुरक्षा और भरोसे की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है।
इस पहल ने रायपुर पुलिस को देश भर में तकनीकी पुलिसिंग का उदाहरण बना दिया है।

Share This Article
Leave a comment