छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर के बीच शुरू की गई हवाई सेवाओं को एक बार फिर झटका लगा है। फ्लाई बिग एयरलाइन ने इन मार्गों पर उड़ानों का संचालन यात्रियों की बेहद कम संख्या के कारण स्थगित कर दिया है।
इन उड़ानों के लिए छोटे 19 सीटर विमानों का उपयोग किया जा रहा था, लेकिन बुकिंग की कमी और लगातार घाटे ने कंपनी को संचालन बंद करने के लिए मजबूर कर दिया। राज्य सरकार और फ्लाई बिग ने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए काफी प्रयास किए थे, लेकिन यात्रीभार नहीं मिलने से यह कोशिशें सफल नहीं हो सकीं।
इससे पहले जगदलपुर-रायपुर रूट पर भी एयरलाइनों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं, जहां यात्रियों की कमी सबसे बड़ी समस्या बनी रही। अंबिकापुर और अन्य शहरों में हवाई सेवा शुरू करना UDAN योजना का हिस्सा था, ताकि छोटे शहरों को देश के हवाई नेटवर्क से जोड़ा जा सके।
अब उड़ानें बंद होने से नागरिकों को एक बार फिर सड़क और रेल परिवहन का सहारा लेना पड़ेगा। फ्लाई बिग ने फिलहाल किसी भी नई योजना या उड़ान बहाली की तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन भविष्य में नए विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, ताकि यदि यात्री संख्या में बढ़ोतरी हो, तो उड़ानें दोबारा शुरू की जा सकें।