छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित NTPC प्लांट में आज एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया है। यह दुर्घटना बुधवार, 6 अगस्त को यूनिट-5 में उस समय हुई जब प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक प्लेटफॉर्म टूटकर गिर गया।
हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने मजदूर की मौत की पुष्टि की है। वहीं, 2-3 मजदूरों के और दबे होने की आशंका के चलते रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात है और बचाव कार्य जारी है। NTPC प्रबंधन और जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।