छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। DRG और STF की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन आज सुबह शुरू किया। अब तक एक माओवादी का शव बरामद किया गया है।
सुरक्षाबलों को माओवादियों की गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू हुआ। अभी भी मुठभेड़ जारी है और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है।