मुंगेली : स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, दो छात्राएं घायल.

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शिक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक सामने आई है। बरदुली ग्राम स्थित एक प्राथमिक शाला की छत से अचानक प्लास्टर गिर गया, जिससे दो मासूम छात्राएं घायल हो गईं।

हादसे में तीसरी कक्षा की छात्रा हिमांचुका दिवाकर के सिर पर गहरी चोट आई, जिससे वह लहूलुहान हो गई। वहीं, दूसरी बच्ची हंसिका दिवाकर को भी गंभीर चोटें लगी हैं। दोनों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।

 लापरवाही की खुली परतें

शिक्षा विभाग लंबे समय से स्कूल भवनों की मरम्मत के दावे करता रहा है, लेकिन यह हादसा उन दावों की असलियत बयां करता है। स्कूल भवन की हालत खराब थी, फिर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

Share This Article
Leave a comment