कजान बैठक के बाद संबंधों में सुधार
हैदराबाद हाउस में हुई 24वीं सीमा वार्ता के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से सीधे कहा कि सीमाओं पर तैनात दोनों देशों की सेनाओं की परिपक्वता और जिम्मेदारी ने रिश्तों को नई दिशा दी है।
डोभाल ने इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई कजान बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि उसी के बाद से संबंधों में सुधार और सीमाओं पर शांति बनी हुई है।
75वीं वर्षगांठ पर डोभाल का संदेश
भारत-चीन राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए NSA डोभाल ने कहा कि यह दोनों देशों के लिए जश्न मनाने और सहयोग के नए क्षेत्रों में आगे बढ़ने का सही समय है। उन्होंने कहा कि इस नई ऊर्जा और नई गति से रिश्तों को और मजबूत बनाया जा सकता है।
SCO शिखर सम्मेलन से पहले अहम वार्ता
NSA डोभाल ने कहा कि 24वीं वार्ता पिछले वर्ष की तरह ही सफल होने की उम्मीद है और अगले महीने होने वाले SCO शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की चीन यात्रा के लिए यह वार्ता विशेष महत्व रखती है।
जयशंकर से भी मिले वांग यी
इससे पहले चीनी विदेश मंत्री ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन संबंधों में प्रगति तभी संभव है जब सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द कायम रहे।
