खराब मौसम में एयर इंडिया की फ्लाइट डायवर्ट, रायपुर की बजाय पहुंची भुवनेश्वर.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

आज सुबह दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इंडिया फ्लाइट AI-2793 को रायपुर में लैंडिंग से पहले भुवनेश्वर डायवर्ट करना पड़ा। यह फ्लाइट सुबह 5:35 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी और सुबह 8:30 बजे रायपुर पहुंचने का शेड्यूल था।

रायपुर में मौसम खराब और रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने फ्लाइट डायवर्ट करने का निर्णय लिया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, घने बादल और सीमित विजिबिलिटी के कारण लैंडिंग सुरक्षित नहीं थी।

यात्रियों में नाराजगी

फ्लाइट में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। इनमें प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा, सराईपाली के प्रखर अग्रवाल और रायपुर के तनय लुनिया शामिल थे। डायवर्ट होने के बाद यात्रियों को भुवनेश्वर एयरपोर्ट ले जाया गया।

यात्रियों ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद वे भूखे थे। उन्होंने फ्लाइट में कॉम्प्लीमेंट्री नाश्ता उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन नाश्ता न मिलने के कारण यात्री असंतुष्ट हो गए। उनका कहना था कि ऐसी स्थिति में एयर इंडिया को यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

फ्लाइट रायपुर के लिए रवाना

एयर इंडिया की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि खराब मौसम और विजिबिलिटी कम होने के कारण डायवर्ट करना आवश्यक था। मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट करीब 9:30 बजे भुवनेश्वर से रायपुर के लिए रवाना हुई और 10:30 बजे सुरक्षित रूप से रायपुर एयरपोर्ट में लैंड किया गया।

Share This Article
Leave a comment