रायपुर। राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कड़ा कदम उठाया गया है। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि अब जिले में बिना हेलमेट पहने किसी भी दोपहिया चालक को पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
इस संबंध में एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री डॉ. अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी है। नया नियम 1 सितंबर से पूरे जिले में लागू होगा।
‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान के तहत हर पेट्रोल पंप पर यह नियम सख्ती से लागू किया जाएगा। यानी हेलमेट पहनना पेट्रोल भरवाने के लिए अनिवार्य होगा।
एसोसिएशन का मानना है कि बीते कुछ समय में रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आई है। इन घटनाओं में घायल या मृत पाए गए अधिकतर लोग बिना हेलमेट सवारी कर रहे थे। सिर में चोट लगने से कई लोगों की जान चली गई।
इन परिस्थितियों को देखते हुए एसोसिएशन का कहना है कि यह कदम दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है।
