लोकभवन में सूचना आयोग के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, राज्यपाल श्री रमेन डेका रहे मौजूद

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग को मिला नया नेतृत्व, लोकभवन में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह

CG DARSHAN
CG DARSHAN 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर, 19 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में सूचना का अधिकार व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने लोकभवन स्थित छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित गरिमामय समारोह में राज्य सूचना आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री अमिताभ जैन ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में तथा श्री उमेश कुमार अग्रवाल और श्री शिरीष चंद्र मिश्रा ने राज्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ग्रहण की। शपथ की औपचारिक प्रक्रिया मुख्य सचिव श्री विकास शील द्वारा पूर्ण कराई गई।

शपथ ग्रहण समारोह में शासन-प्रशासन और सार्वजनिक जीवन से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण तथा आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा और पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इसके साथ ही राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध सिंह, विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव-सचिव, मानव अधिकार आयोग और राज्य सूचना आयोग के वर्तमान एवं पूर्व आयुक्त भी समारोह में शामिल हुए।

नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त श्री अमिताभ जैन एक अनुभवी प्रशासक रहे हैं और वे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं। वहीं राज्य सूचना आयुक्त श्री उमेश कुमार अग्रवाल भी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं, जबकि श्री शिरीष चंद्र मिश्रा पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं।

सूचना आयोग की भूमिका शासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। नए पदाधिकारियों के कार्यभार ग्रहण करने से आयोग की कार्यप्रणाली को नई गति मिलने और आम जनता को समयबद्ध एवं निष्पक्ष सूचना उपलब्ध होने की अपेक्षा जताई जा रही है।

Share This Article
Leave a comment