रक्षाबंधन से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों और स्कूली कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। कोरबा जिले में 831 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है, जिनमें 480 अतिथि शिक्षक और 351 भृत्य शामिल हैं। यह भर्ती DMF फंड के तहत की जाएगी।जिले के कलेक्टर ने बताया कि यह कदम शैक्षणिक व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए उठाया गया है। प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के लिए शिक्षकों की नियुक्ति मेरिट आधार पर की जाएगी।
पिछले सत्र में कार्यरत शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि अनुभव और निरंतरता बनी रहे। भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।इस बार शिक्षकों और भृत्यों के मानदेय में भी ₹1000 तक की बढ़ोतरी की गई है। अब भृत्य को ₹8500, प्राथमिक शिक्षक को ₹11,000, माध्यमिक शिक्षक को ₹13,000 और व्याख्याता को ₹15,000 मानदेय मिलेगा। 7th Pay Commission के अंतर्गत यह फैसला कोरबा से शुरू हुआ है, जिसे आगे अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकता है। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार और युवाओं को रोजगार दोनों को प्रोत्साहन मिलेगा।