रायपुर में ईडी की बड़ी रेड, अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी रैकेट का पर्दाफाश Slug:

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, इंटरनेशनल सोना तस्करी गिरोह बेनकाब</h1>

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रायपुर सोना तस्करी रेड के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है।
विदेश से अवैध रूप से सोना मंगाकर देशभर में बेचने वाले नेटवर्क की परतें अब खुलने लगी हैं।

ईडी ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों – सचिन केदार और पुरुषोत्तम कवले – की लगभग 3.76 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त की है।
यह गिरोह लंबे समय से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते सोना लाकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में खपाता रहा है।

इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड विजय बैद उर्फ विक्की है, जिसने कोलकाता से लेकर रायपुर, दुर्ग, नागपुर और मुंबई तक तस्करी करवाई।
सचिन केदार ने उसके इशारे पर विदेशी सोने की आपूर्ति का काम संभाला।

रायपुर सोना तस्करी रेड में यह बात सामने आई है कि तस्करी का यह सोना सीधे शहर के प्रसिद्ध ज्वेलर्स को बेचा गया।
जिनके नाम जांच में सामने आए हैं, वे वर्षों से सोने के व्यवसाय से जुड़े रहे हैं।

जांच में जिन ज्वेलर्स का नाम सामने आया:

  • सहेली ज्वेलर्स – सुनील कुमार जैन

  • नवकार ज्वेलर्स – प्रकाश सांखला

  • सुमीत ज्वेलर्स

  • सागर ज्वेलर्स – पुरुषोत्तम कवले

  • धीरज बैद

ईडी ने यह पुष्टि की है कि इस पूरे नेटवर्क में बगैर किसी कानूनी दस्तावेज के करोड़ों का सोना खपाया गया।
यह मामला सिर्फ तस्करी नहीं बल्कि आर्थिक अपराध और कर चोरी से भी जुड़ा है।

जांच एजेंसी अब उन सभी ठिकानों की पड़ताल कर रही है जहां यह सोना पहुंचाया गया था।
रायपुर सोना तस्करी रेड का दायरा अब अन्य राज्यों तक भी बढ़ने की संभावना है।

Share This Article
Leave a comment