एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे की शहादत से जुड़े मामले में जांच तेज़ हो गई है। इस संबंध में एसआईए (State Investigation Agency) ने कोंटा क्षेत्र से 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है।
संदेहियों के पास से आंध्र प्रदेश के सिम कार्ड से लैस मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जांच में यह संकेत मिले हैं कि इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल पुलिस की गतिविधियों की जानकारी माओवादियों तक पहुंचाने के लिए किया गया था। अब एजेंसियां इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस साजिश के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन है।
गौरतलब है कि 9 जून को सुकमा जिले के कोन्टा-गोलापल्ली मार्ग पर पुलिस की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान पहले से बिछाए गए आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे शहीद हो गए थे, जबकि एसडीओपी भानु प्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए थे।