बीजापुर: नक्सली मुठभेड़ में जवानों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य के बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात नक्सली सोढ़ी कन्ना को मार गिराया। यह माओवादी PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर था, और उस पर सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ 4 जुलाई से शुरू हुए एक सघन सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थी। इस ऑपरेशन में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210, और सीआरपीएफ यंग प्लाटून की संयुक्त टीम शामिल थी। माओवादियों की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद, नेशनल पार्क क्षेत्र में यह संयुक्त बल सक्रिय हुआ।
अभियान के दौरान रुक-रुक कर मुठभेड़ चलती रही और सर्च के दौरान सुरक्षाबलों को एक वर्दीधारी माओवादी का शव मिला। जांच में उसकी पहचान कुख्यात स्नाइपर सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई। वह न केवल टेकलगुड़ियम क्षेत्र में सक्रिय था, बल्कि माओवादी नेता माड़वी हिडमा का सहयोगी भी माना जाता था। वह कई बड़े हमलों में शामिल था, जिसमें धरमारम कैंप पर हमला भी शामिल है।