एमपी के टॉप सरकारी स्कूलों को मिलेंगे नकद इनाम.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सरकारी स्कूलों को नकद इनाम देने की घोषणा की है। भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि स्कूल में आयोजित गुरु पूर्णिमा समारोह में उन्होंने यह ऐलान किया। सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों ने प्रायवेट स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए शानदार परिणाम हासिल किए हैं।

ऐसे में देवास, महू समेत 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले टॉप 3 स्कूलों को 5-5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा जिन स्कूलों ने 98 प्रतिशत या उससे अधिक परिणाम दिया है, उन्हें 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे। सीएम ने बताया कि 15 साल बाद सरकारी स्कूलों ने रिजल्ट के मामले में प्रायवेट स्कूलों से बाजी मारी है।

उन्होंने कहा कि नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अधिक सफलता पाई है। प्रदेश में मेडिकल की 10 हजार सीटों पर प्रवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में मध्यप्रदेश में लगभग साढ़े सात हजार मेडिकल सीटें मौजूद हैं।

सीएम ने यह भी घोषणा की कि 5 लाख छात्रों को साइकिल वितरित की जाएगी, ताकि वे स्कूल आने-जाने में सहजता महसूस करें। इस योजना का उद्देश्य शैक्षणिक प्रगति को प्रोत्साहित करना और सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है।

Share This Article
Leave a comment