राजनांदगांव में नदी पार करते समय दो साइकिल सवार बह गए: एक का शव मिला, तलाश जारी.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। गेंदाटोला से फाफामारा मार्ग पर स्थित छोटा नाला पुल को पार करते समय दो साइकिल सवार युवक नदी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक व्यक्ति केशवराम धर्मगुड़े का शव गुरुवार सुबह पुल से करीब 500 मीटर दूर बरामद किया गया है। वहीं दूसरे व्यक्ति वीरेंद्र यादव की तलाश अब भी जारी है, जिसके लिए विशेष रेस्क्यू टीम बुलाई गई है।

बताया जा रहा है कि, हादसा बुधवार शाम लगभग 6:30 बजे हुआ, जब दोनों साइकिल से घर लौट रहे थे और पुल पर अधिक पानी था। सावधानी के चलते दोनों साइकिल से उतरकर पैदल चलने लगे, लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों बह गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और रात से ही तलाश शुरू कर दी गई थी।

गुरुवार सुबह SDRF की टीम दुर्ग से बुलाई गई, जिसमें प्रशिक्षित गोताखोर और स्कूबा डाइवर शामिल हैं। अब तक वीरेंद्र यादव का कोई सुराग नहीं मिला है। प्रशासन द्वारा 10 सदस्यीय टीम को रेस्क्यू में लगाया गया है। मौके पर एसडीएम, थानेदार और होमगार्ड सेनानी लगातार मौजूद हैं और पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दिनों में उफनती नदियों और पुलों को पार करने से बचें।

Share This Article
Leave a comment