छत्तीसगढ़ शासन ने खरीफ 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत किसान 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान की भरपाई के लिए सुरक्षा कवच प्रदान करती है।अब केवल 2% प्रीमियम पर धान, मक्का, मूंगफली, अरहर, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी और रागी जैसी फसलों का बीमा संभव है।मंडल स्तर पर बीमा प्रीमियम और बीमित राशि तय कर दी गई है, जैसे मूंग ₹29,000 की बीमा राशि पर ₹580 प्रीमियम।कोदो और कुटकी के लिए ₹22,000 बीमा और ₹440 प्रीमियम, उड़द के लिए ₹30,000 बीमा और ₹600 प्रीमियम तय किए गए हैं।
ऋणी व गैर ऋणी किसान, भू-धारक और बटाईदार सभी पात्र हैं। गैर ऋणी किसानों को दस्तावेज और बुआई प्रमाण पत्र देना होगा। बाढ़, सूखा,ओलावृष्टि, कीट आक्रमण जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई इस बीमा से संभव होगी।राज्य शासन का यह प्रयास कृषि जोखिम को कम करने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।किसान निर्धारित तिथि से पहले बीमा कराकर भविष्य सुरक्षित करें और वित्तीय नुकसान से बचाव करें।