रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बस तोलमा से रायगढ़ की ओर जा रही थी, तभी मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच अचानक सड़क से फिसलकर खेत में जा गिरी। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए और चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी, जिससे राहत कार्य तेज़ी से शुरू हो सके। घायलों को तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां 9 लोगों को भर्ती किया गया। चार यात्रियों की हालत अत्यंत चिंताजनक बताई गई है।
लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुटी हुई है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना किन कारणों से हुई। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और क्षेत्र में इस हादसे को लेकर लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है।