छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित चिंगरापगार वाटरफॉल इन दिनों एक खतरनाक वीडियो के कारण सुर्खियों में है। बारिश के चलते वाटरफॉल का बहाव काफी तेज हो चुका है और इसकी खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित कर रही है।
लेकिन रोमांच के चक्कर में कुछ लोग जान को जोखिम में डाल रहे हैं। रविवार को एक युवक पेड़ की लटकती जटाओं से वाटरफॉल में उतरने की कोशिश करता नजर आया। नीचे फिसलन भरी चट्टानों के बीच यह हरकत बेहद खतरनाक थी। आसपास मौजूद लोग भी उसे देखकर हैरान रह गए।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। घटनास्थल पर न कोई सुरक्षाकर्मी तैनात था और न ही पुलिस की मौजूदगी दिखी। एसपी निखिल राखेचा ने स्पष्ट किया कि वहां ड्यूटी पर पुलिसकर्मी तैनात थे, और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह, गजपल्ला वाटरफॉल में भी नाबालिग और युवक 70–80 फीट ऊंचाई से छलांग लगाकर जान जोखिम में डाल रहे हैं।
यह स्थान गरियाबंद रेंज मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं। प्रशासनिक लापरवाही से भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।