गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला, रायपुर में सतनामी समाज का जोरदार प्रदर्शन

गुरु खुशवंत साहेब हमला: रायपुर में सतनामी समाज का प्रदर्शन, सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमले की घटना के विरोध में राजधानी रायपुर में सतनामी समाज ने शक्ति प्रदर्शन किया।
आरंग विधायक और समाज के धर्मगुरु पर हुए हमले से लोगों में गहरा आक्रोश है।

शनिवार को नवागढ़ से लौटते समय, जब उनका काफिला बेमेतरा-रायपुर बायपास के पास पहुंचा,
तभी कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इस हमले में वाहन को नुकसान पहुंचा, लेकिन गुरु खुशवंत साहेब सुरक्षित रहे।

इस हमले को लेकर सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने रायपुर कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने इसे समाज की अस्मिता पर हमला बताया और कहा कि अगर दोषियों को नहीं पकड़ा गया,
तो समाज प्रदेशभर में आंदोलन करेगा।

युवा नेता कोमल संभाकर ने कहा, “गुरुजी पर हमला हम सबके स्वाभिमान पर हमला है। प्रशासन को अब जगना होगा।”
प्रदर्शनकारियों ने रायपुर एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए Z+ सुरक्षा की मांग की और कहा कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में समाज के युवा शामिल हुए।
सभी ने एकमत से चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन गंभीर नहीं हुए,
तो आंदोलन को राज्यभर में फैलाया जाएगा।

गुरु खुशवंत साहेब हमला अब केवल एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि
एक सामाजिक चेतना और राजनीतिक सवाल का केंद्र बन चुका है।

Share This Article
Leave a comment