छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में वन्यजीवों की लगातार बढ़ती आवाजाही ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में तेंदुए की आमद से सहमे लोग अब जंगली हाथी की मौजूदगी से और ज्यादा दहशत में हैं। मानपुर क्षेत्र के कोहका वन परिक्षेत्र में बीती रात एक जंगली हाथी की मौजूदगी दर्ज की गई है। यह हाथी महाराष्ट्र सीमा पार कर आमाकोड़ो जंगल में घुस आया है, जिसकी पुष्टि उसके पगचिन्ह और मल से हुई है।
वन विभाग अलर्ट मोड में
डीएफओ डॉ. दिनेश पटेल ने बताया कि वन विभाग की टीमें हाथी की लोकेशन पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी प्रकार की जनहानि या नुकसान से बचने के लिए इलाके की गश्ती बढ़ा दी गई है। वन विभाग लगातार ग्रामीणों को सतर्क कर रहा है और अपील की जा रही है कि वे जंगल की ओर न जाएं। हाथी के आसपास जाने या छेड़छाड़ करने से वह आक्रामक हो सकता है, जिससे जान को खतरा हो सकता है।
दो रातों में दो वन्यजीव
एक रात पहले जिले के आटरा गांव में एक तेंदुआ देखा गया था जो सुबह होते-होते जंगल लौट गया। अब उसके ठीक बाद, दूसरी रात को दक्षिणी क्षेत्र मानपुर में जंगली हाथी की आमद से डर का माहौल बन गया है। वन विभाग ने पूरे जिले में निगरानी तेज कर दी है। ग्रामीणों से आग्रह किया गया है कि वे वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से दूर रहें।