महासमुंद के सुखदेव ने इंटरनेशनल पैरा चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण, छत्तीसगढ़ को दिलाया सम्मान.

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से ताल्लुक रखने वाले दिव्यांग एथलीट सुखदेव ने एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने बेंगलुरु के कांतिराव स्टेडियम में आयोजित 7वीं ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में 1500 मीटर रेस में पहला स्थान प्राप्त किया।

सुखदेव ने यह दौड़ केवल 4 मिनट 36 सेकंड में पूरी कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस सफलता से न सिर्फ महासमुंद, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी और गर्व का माहौल है। पूर्व में फॉर्चून फाउंडेशन के दृष्टिबाधित विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके सुखदेव वर्तमान में SAI बेंगलुरु में नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके कोच निरंजन साहू के मार्गदर्शन में वह लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

सुखदेव पहले भी खेलो इंडिया पैरा गेम्स और राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। उनकी उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर, खेल अधिकारी और पैरा स्पोर्ट्स संगठनों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Share This Article
Leave a comment