कोरबा में केसला घाट बना मौत का घाट, युवक की डूबने से मौत

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

कोरबा के प्रसिद्ध केसला घाट वाटरफॉल में रविवार को एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जफर खान नामक युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर गया था और नहाते समय तेज बहाव में डूब गया।दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया और उसका कोई पता नहीं चला।पुलिस को सूचना देने के बाद रेस्क्यू टीम देर रात तक तलाश करती रही।


सोमवार को गोताखोरों ने तलाश जारी रखी और घंटों की मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ।युवक की वाटरफॉल में मौत के इस हादसे ने पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर चिंता गहरा दी है।प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे स्थलों पर सुरक्षा चिह्न, बैरिकेडिंग और निगरानी अनिवार्य करें।

Share This Article
Leave a comment