सरगुजा में 30 हाथियों का झुंड सक्रिय, ग्रामीणों में डर का माहौल.

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लुंड्रा क्षेत्र में इन दिनों 30 हाथियों का बड़ा झुंड घूम रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में डर का वातावरण बना हुआ है। यह हाथी अलग-अलग इलाकों में लगातार आवाजाही कर रहे हैं, जिसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

वन विभाग की टीम लगातार इन हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और फसलों के पास जाने से बचें।

बीते दिनों सरगुजा में हाथियों की मौजूदगी से कई बार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर इनका झुंड आने से यातायात बाधित हो गया था। शुक्रवार को सिलसिला के जंगल में दो हाथी देखे गए, जो बाद में असकला के टानागढ़ जंगल पहुंच गए। यहां गढ़चिरौली से आए एक और हाथी के शामिल होने से यह समूह तीन का हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों की बढ़ती गतिविधियां उनकी सुरक्षा और फसलों के लिए चिंता का विषय हैं। वन विभाग ने स्थिति पर कड़ी नजर रखने और समय-समय पर चेतावनी जारी करने की बात कही है।

Share This Article
Leave a comment