फेस्टिव सीजन आते ही ऑनलाइन ठग सक्रिय हो गए हैं। वे भारी डिस्काउंट और सस्ते सौदों के नाम पर लोगों को लुभाकर लिंक भेजते हैं। क्लिक करते ही निजी जानकारी ठगों के पास पहुंच जाती है और बैंक खाता खाली हो सकता है।
राज्य पुलिस ने नागरिकों को सचेत किया है कि अनजान लिंक या वेबसाइट पर न जाएं। भारी डिस्काउंट, नो ईएमआई, होटल-फ्लाइट बुकिंग जैसे आकर्षक ऑफर साइबर फ्रॉड के हथकंडे हो सकते हैं। एडीजी साइबर प्रदीप गुप्ता ने कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा है।
सलाह दी गई है कि किसी को आधार, पैन, ओटीपी या बैंक डिटेल न दें। अज्ञात ऐप डाउनलोड करने से बचें और सोते समय मोबाइल का इंटरनेट बंद रखें। ठगी होते ही तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
