सरकारी स्कूलों में अब हर सत्र में होंगी पालक-शिक्षक बैठकें.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

अब सरकारी स्कूलों में पालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, जिससे बच्चों की शैक्षणिक स्थिति पर संवाद बेहतर हो सके। यह निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया है ताकि बच्चों की प्रगति को ट्रैक किया जा सके और पालकों की भागीदारी को बढ़ावा मिले।

पहली बैठक अगस्त के पहले सप्ताह में होगी। स्कूल शिक्षा सचिव ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, कलेक्टरों और संभागीय संचालकों को निर्देश जारी किए हैं। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप होगी और ड्रॉपआउट रोकथाम प्रयास  को बल देगी।

इन बैठकों के माध्यम से पालकों को बच्चों की अकादमिक प्रगति, स्वास्थ्य, पोषण और स्कूल में हो रही पढ़ाई की जानकारी मिलेगी। साथ ही पालकों को सुझाव देने और घरेलू पढ़ाई के माहौल सुधारने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

शिक्षा विभाग मानता है कि बच्चों की संपूर्ण प्रगति में पालकों की भूमिका बेहद अहम है। इसलिए इन बैठकों के माध्यम से शिक्षा संवाद नीति को मजबूत किया जाएगा और स्कूल तथा घर के बीच संपर्क को स्थायी रूप दिया जाएगा।

बैठकों का निर्धारित कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • पहली बैठक: अगस्त के पहले सप्ताह में

  • दूसरी बैठक: तिमाही परीक्षा के 10 दिन के भीतर

  • तीसरी बैठक: छमाही परीक्षा के 10 दिन के भीतर

इन बैठकों में बच्चों के कक्षा अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण से जुड़ी जानकारी भी साझा की जाएगी। इसके अतिरिक्त यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पढ़ाई से संबंधित जानकारी पालकों को प्रतिदिन मिले ताकि वे घर पर भी सहयोग कर सकें।

Share This Article
Leave a comment